विदेश

अफगान राष्ट्रपति चुनावों में अशरफ गनी सबसे आगे

ByNI Desk,
Share
अफगान राष्ट्रपति चुनावों में अशरफ गनी सबसे आगे
काबुल। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने सितंबर में हुए राष्ट्रपति चुनावों के प्राथमिक परिणाम में 50.64 फीसदी के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। अफगान इंडिपेंडेंट इलेक्शन कमीशन (आईईसी) ने रविवार को इसकी घोषणा की। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएन असिस्टेंस मिशन इन अफगानिस्तान (यूएनएएमए) ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव के प्राथमिक परिणामों की घोषणा का स्वागत किया और इंडिपेंडेंट इलेक्शन कमीशन (आईईसी) और इलेक्टोरल कंप्लेंट कमीशन (ईसीसी)-घोषणा की तरफ बढ़ने के उनके कार्य की सराहना की। यूएन-सेक्रेटरी-जनरल के स्पेशल रिप्रजेंटेटिव फॉर अफगानिस्तान तदमिची यामामोटो ने कहा, "अब सभी अफगान अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनाव को सुरक्षित करने व पूरा करने और प्रक्रिया के अंतिम चरण की अखंडता की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करनी चाहिए। यामामोटो ने कहा, "प्रक्रिया के अंतिम चरण में चुनावी प्रबंधन निकायों द्वारा लिए गया कोई निर्णय स्पष्ट रूप से कानूनी और तकनीकी रूप से सही होना चाहिए और उसे अफगानिस्तान के लोगों को स्पष्ट रूप से समझाया जाना चाहिए।
Published

और पढ़ें