nayaindia Corona के मद्देनजर Bangladesh ने नेपाल के यात्रियों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
विदेश| नया इंडिया|

Corona के मद्देनजर Bangladesh ने नेपाल के यात्रियों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

ढाका | कोरोना महामारी के चलते बांग्लादेश सरकार (government of Bangladesh) ने नेपाल (Nepal) के यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि भारत (India) सहित उसके पड़ोसी देश कोरोनो वायरस (Corono virus) की घातक दूसरी लहर से जूझ रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAB) ने रविवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि कोविड के प्रसार को सीमित करने के लिए नेपाल के किसी भी यात्री को सोमवार से बांग्लादेश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें – DD बिहार ने 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए शुरु की वर्चुअल क्लासेस, SUBJECT के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल के बारे में भी सिखाया जाएगा

बांग्लादेश (Bangladesh) ने शनिवार को भारत में पहली बार पहचाने जाने वाले एक बेहद संक्रामक कोरोना वायरस (Corono virus) संस्करण के अपने पहले मामलों का पता लगाया। इसके 25 सप्ताह बाद पड़ोसी देश से यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया।

भारत (India) में कोविड संक्रमण में विनाशकारी वृद्धि के बाद दोनों देशों के बीच हवाई यात्रा 14 अप्रैल से निलंबित कर दी गई थी। महामारी के कारण लगे सप्ताहिक निलंबन के बाद, बांग्लादेश के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन एक मई को एक सीमित पैमाने के साथ फिर से शुरू की गई।

इसे भी पढ़ें – Corona Epidemic : विदेशी सहायता लेने पर Rahul Gandhi ने की केंद्र सरकार की आलोचना

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 13 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
बांग्लादेश : बस के खाई में गिरने से 17 की मौत
बांग्लादेश : बस के खाई में गिरने से 17 की मौत