Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चिली के जंगलों में लगी आग 5 की मौत

सैंटियागो। चिली (Chile) के जंगलों में लगी भीषण आग (Raging Fire) से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। इस आग में कम से कम 8,333 हेक्टेयर जमीन जलकर राख हो गई। आंतरिक मंत्री कैरोलिना टोहा (Carolina Toha) ने संवाददाताओं को बताया कि बायोबियो क्षेत्र में सांता जुआना के कम्यून में चार लोगों की मौत हो गई, जो राजधानी सैंटियागो (Santiago) से लगभग 550 किमी दक्षिण में आग के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। 

ये भी पढ़ें- http://पन्ना में 21 फरवरी से शुरू होगी 217 हीरों की नीलामी

चिली के अग्निशमन विभाग ने ट्वीट (Tweet) किया कि पांचवीं मौत एक दमकलकर्मी की हुई। सांता जुआना में आग बुझाने के दौरान कर्मी की मौत हो गई। टोहा ने कहा कि वर्तमान में 151 आग लगने के मामले हैं, जिनमें 65 नियंत्रण में हैं और 39 मामलों में आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। शुक्रवार को, राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने बायोबियो और नुबल क्षेत्रों में आपातकाल की स्थिति लागू कर दी। (आईएएनएस)

Exit mobile version