विदेश

चीनी सरकार का अनदेखा चेहरा - तीन बार से अधिक घर का दरवाजा खोलने पर लोहे की छड़ें लगाकर कर रहे सील - देखें VIDEO

ByRahul Kumar Tamboli,
Share
चीनी सरकार का अनदेखा चेहरा - तीन बार से अधिक घर का दरवाजा खोलने पर लोहे की छड़ें लगाकर कर रहे सील - देखें VIDEO
Locking People inside house : चीन में अचानक बढ़ते नए डेल्टा वेरिएंट केस परेशानी का सबब बने हुए है। पर चीनी सरकार ने इसको रोकने के लिए अजीबोगरीब नियम बना दिए है जिससे वहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ सरकार लोगों पर अत्याचार कर रही है और चीनी अधिकारी लोगों को उनके घरों के भीतर बंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें चीनी अधिकारी घरों के सामने लोहे की छड़ें लगाकर दरवाजों को बंद कर रहे हैं। वीडियो से आई सच्चाई सामने पीपीई किट पहने चीनी अधिकारियों को एक दरवाजे के ऊपर लोहे की छड़ों से हथौड़े मारते देखा जा सकता है। वीडियोज में सरकारी अधिकारी घरों के दरवाजों पर लोहे की छड़े लगाकर सील कर रहे हैं ताकि कोई ना अंदर आ सके और ना ही कोई घर से बाहर निकल सके। इसे भी पढ़े-  घर में साधारण और बाहर जाकर असाधारण, कंगना रनौत के ब्रालेट फोटो से मचा बवाल, ‘इतना वाहियात’…देखें PHOTOS कोरोना के बढ़ते मामलों से डरी चीनी सरकार ताइवान न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है, 'लोगों को उनके घरों में बंद करने के कदम चीन में कोविड-19 (Covid-19 in China) संक्रमण के मामले दोबारा बढ़ने के बाद उठाए गए हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में चीन के कई शहरों में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट (Coronavirus Delta Variant) के मामलों में बढ़ोतरी आई है। दिन 3 बार से दरवाजा खोलने पर किया जाएगा सील यूट्यूब पर अपलोड किए गए एक वीडियो में, दावा किया गया है कि अगर किसी ने एक दिन में तीन से अधिक बार अपने घर का दरवाजा खोला, तो उसे अधिकारियों द्वारा अंदर सील कर दिया जाएगा। एक अन्य वीडियो के अंत में दरवाजे सील करते अधिकारियों को दिखाया गया है और जिसके अंत में घोषणा की गई, 'लोगों को बाहर नहीं जाना है। अगर वे पकड़े जाएंगे तो उनके घर के दरवाजे सील कर दिए जाएंगे।' वीडियो को पहले चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो पर पोस्ट किया गया था, जिसे बाद में ट्विटर और यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया। इसे भी पढ़े-  PM मोदी ने दी नई सौगात, ‘व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी’ को किया लागू – पुरानी कार दिला सकती है यह लाभ
Published

और पढ़ें