ताजा पोस्ट

China Uighur Report : चीन के उइगर काउंटी में 25 में से एक व्यक्ति है जेल में बंद...

ByNI Desk,
Share
China Uighur Report : चीन के उइगर काउंटी में 25 में से एक व्यक्ति है जेल में बंद...
बीजिंग | China Uighur Report : पाकिस्तान का अच् दोस्त चीन अपने देश में मुस्लिमों के खिलाफ क्रूर कार्रवाई करने के लिए दुनियाभर में बदनाम है. ऐसे में ताजा रिपोर्ट से एक बार फिर ये बात साबित हो रही है. चीन के मुस्लिम बहुल उइगर क्षेत्र के काउंटी में हर 25 में से एक व्यक्ति को आतंकवाद से संबंधित आरोपों में जेल की सजा सुनाई गई है. यह दुनिया के किसी भी इलाके में लोगों को जेल की सजा होने की सर्वाधिक दर है. एसोसिएटेड प्रेस से लीक हुए आंकड़ों के अनुसार महज कोनाशेहर काउंटी में ही जेल भेजे गए 10,000 से अधिक उइगरों के नाम दिए हैं. यह दक्षिण शिनजियांग प्रांत की दर्जनों काउंटी में से एक है. बता दें कि हाल के वर्षों में चीन ने मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर क्रूर कार्रवाई की है, जिसे वह आतंकवाद के खिलाफ युद्ध बताता है.

2019 में बंद किए थे शिविर...

China Uighur Report : चीनी ने बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण 2019 में अल्पकालिक, न्यायेत्तर नजरबंदी शिविर बंद करने की घोषणा की थी. जहां उइगरों को बिना किसी आरोप के बंद रखा जाता था. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि हजारों उइगर अब भी आतंकवाद के झूठे आरोपों को लेकर सलाखों के पीछे कैद हैं. उइगर किसान रोजीकारी तोहाती को बेहद मृदु-भाषी और परिवार से प्यार करने वाले व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है. इसे भी पढें- US Racial Attack : बफेलो हमलावर चाहता था ज्यादा से ज्यादा अश्वेतों को मारना…

चीन के अधिकारी करते रहे हैं आरोपों से इनकार

China Uighur Report : कोनाशेहर काउंटी में 2,67,000 से अधिक लोग रहते हैं. सूची में शामिल ज्यादातर लोगों को 2017 में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें काफी लंबी अ‍वधि की सजा सुनाई गई है. विशेषज्ञों ने बताया कि यह साफतौर पर दिखाता है कि लोगों को उइगर होने के कारण निशाना बनाया गया है. हालांकि, चीनी अधिकारी इससे इनकार करते आए हैं. शिनजियांग के प्रवक्ता इलिजान अनायत ने कहा कि उइगुरों को कानून के अनुसार सजा सुनाई गई है. इसे भी पढें- राहुल ने कहा- हमारा काम ‘जोड़ना’ है और उनका ‘तोड़ना’, वो दो हिंदुस्तान…
Published

और पढ़ें