विदेश

चीन को बांग्लादेश का दो टूक जवाब

ByNI Desk,
Share
चीन को बांग्लादेश का दो टूक जवाब
ढाका। चीन अपने कर्ज के जाल में फंसाए गए छोटे-छोटे देशों को धमकी देता रहता है। ऐसी ही एक धमकी उसने बांग्लादेश को दी, जिस पर बांग्लादेश ने उसे दो टूक जवाब दिया है। चीन ने बांग्लादेश की भारत से करीबी को लेकर कहा कि बांग्लादेश को क्वाड समूह में नहीं शामिल होना चाहिए। ध्यान रहे क्वाड भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के चार देशों का एक समूह है, जो हिंद-प्रशांत में चीन के बढ़ते असर पर लगाम लगाने के लिए बनाया गया है। पिछले दिनों ढाका के दौरे से चीन के रक्षा मंत्री के लौटने के बाद मंगलवार को बांग्लादेश में चीन के राजदूत ने कहा- बांग्लादेश अगर भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के क्वॉड ग्रुप में शामिल हुआ तो उसे इसका बड़ा खामियाजा उठाना पड़ेगा। इसके बाद बांग्लादेश ने चीन की धमकी का बहुत सख्त अंदाज में जवाब दिया। बांग्लादेश ने कहा कि चीन उसे सीख न दे वह एक आजाद मुल्क है और अपनी विदेश नीति खुद तय करेगा। गौरतलब है कि चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंग पिछले महीने ढाका आए थे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री शेख हसीना और मिलिट्री लीडरशिप से मुलाकात की थी। इसके बाद मंगलवार को बांग्लादेश में चीनी राजदूत ली जिमिंग का बांग्लादेश को धमकी वाला बयान सामने आया। जिमिंग ने कहा- ढाका के लिए हमारा मैसेज बहुत साफ है। बांग्लादेश को चीन के खिलाफ बने किसी क्लब या गुट में शामिल नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो ढाका को इसका गंभीर नुकसान होगा। शेख हसीना सरकार को चीन का यह धमकी वाला अंदाज सख्त नागवार गुजरा। तभी बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉक्टर एके अब्दुल मोमेन ने कहा- हम किसी गुट में शामिल नहीं है। हम अपनी फॉरेन पॉलिसी में बैलेंस रखते हैं। साथ ही ये भी साफ कर देना चाहते हैं कि कोई हमें सिद्धांत नहीं सिखा सकता। हम आजाद मुल्क हैं और खुद अपनी विदेश नीति तय करेंगे। चीन के राजदूत के बयान का जवाब देते हुए मोमिन ने कहा- वो अपने देश के राजदूत हैं। उनको अपनी राय देने का हक है। चीन नहीं चाहेगा कि हम क्वॉड का हिस्सा बनें। हमसे अभी किसी ने संपर्क भी नहीं किया। चीन इतनी जल्दबाजी में रिएक्शन क्यों दे रहा है।
Published

और पढ़ें