दमिश्क। सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली (Syrian Air Defense System) ने शनिवार को मध्य प्रांत होम्स में एक ताजा इजरायली मिसाइल हमले (Missile Attack) को रोक दिया। सरकारी मीडिया ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि होम्स के आसमान में शत्रुतापूर्ण लक्ष्यों का जवाब हवाई सुरक्षा दे रही है। सीरियाई रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा कि हमले में तीन नागरिक घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- http://महिला से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस निरीक्षक गिरफ्तार
इस बीच, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स, एक युद्ध मॉनिटर ने कहा कि मिसाइल ने होम्स में डाबा एयर बेस (Daba Air Base) में लेबनानी हिजबुल्ला आतंकवादी समूह के लिए एक हथियार डिपो को नष्ट कर दिया। (आईएएनएस)