समाचार मुख्य

अमेरिका के 40 शहरों में कर्फ्यू

ByNI Desk,
Share
अमेरिका के 40 शहरों में कर्फ्यू
वाशिंगटन। अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत को लेकर हो रहे अमेरिका में चल रहा प्रदर्शन छठे दिन और हिंसक हो गया। इन हिंसक प्रदर्शनों में अब तक कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है, चार हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और करीब 40 शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है। प्रदर्शन इतना ज्यादा उग्र हो गया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस के बंकर में शरण लेनी पड़ी। इन प्रदर्शनों को अमेरिका में पिछले कई दशकों में हुई अब तक की सबसे बड़ी नागरिक अशांति माना जा रहा है। फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में कम से कम 140 शहरों तक यह प्रदर्शन फैल गए हैं। कुछ प्रदर्शनों के हिंसक रूप ले लेने के बाद कम से कम 20 राज्यों में नेशनल गार्ड के सैनिकों की तैनाती कर दी गई है। वाशिंगटन पोस्ट ने खबर दी है- देश के कई हिस्सों में प्रदर्शनों के उपद्रव का रूप ले लेने के बाद कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। यह अशांति शुरुआत में मिनेसोटा के मिनीपोलिस से शुरू हुई थी लेकिन अब पूरे देश में फैल चुकी है। लॉस एंजिलिस, शिकागो, न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन,  फिलाडेल्फिया और वाशिंगटन डीसी सहित बड़े शहरों से हिंसा की खबरें आ रही हैं। पुलिस ने रविवार को व्हाइट हाउस के पास से प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, जिन्होंने प्रमुख इमारतों की खिड़कियों को तोड़ा, गाड़ियां पलट दीं और आगजनी की जिससे वाशिंगटन स्मारक के पास से धुएं का गुबार उठता दिखा। पिछले कुछ दिनों से, हजारों प्रदर्शनकारी व्हाइट हाउस के बाहर एकत्र होकर राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। सीएनएन के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप को व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन के दौरान कुछ समय के लिए भूमिगत बंकर में ले जाया गया। प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और उनके बेटे बैरन को भी बंकर में ले जाया गया।
Published

और पढ़ें