विदेश

एलन मस्क ने खरीदी ट्विटर की 9.2 % की हिस्सेदारी, शेयर बाजार में हुई हलचल...

ByNI Desk,
Share
एलन मस्क ने खरीदी ट्विटर की  9.2 % की हिस्सेदारी, शेयर बाजार में हुई हलचल...
नई दिल्ली | Elon Musk Twitter : इस दुनिया में सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क अक्सर अपने किए गए कामों के लिए चर्चा में रहते हैं. अब एक बार फिर से टेस्ला कंपनी के सीईओ एलएमएस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के 9.2 % की हिस्सेदारी खरीद ली है. यह अपने आप में बड़ी बात इसलिए है क्योंकि इसके पहले आलम बस हमेशा से ट्विटर की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं. अपनी बात रखने के लिए भी वे खुद ट्विटर का ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन नीतियों की आलोचना करने में कभी पीछे नहीं हटते. बता दें कि कुछ दिनों पहले एलन मस्क में ट्विटर पर बात की अभिव्यक्ति और इस की स्वतंत्रता पर एक कॉल भी कराया था. इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि अलग मस्क जल्द ही अपना एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शुरू कर सकते हैं.

मस्क ने लिए 7.35 करोड़ शेयर

Elon Musk Twitter : अमेरिका के शेयर बाजार में अचानक से समझाया गया जब इस बात की जानकारी मिली की एलन मस्क ने इतनी बड़ी संख्या में ट्विटर के शेयर खरीदे हैं. बताया गया है कि मस्क ने ट्विटर 7. 35 करोड़ शेयर खरीदे हैं. बता दें कि ये टि्वटर की कुल साझेदारी का 9.2% है. इस बात की खबर फैलने के साथ ही ट्विटर के शेयर 28.49% से बढ़कर 50.51 डालर तक पहुंच गए. हालांकि अब तक यह नहीं बताया क्या है कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने ट्विटर के शेयर किस भाव पर खरीदे हैं. इसे भी पढ़ें -पृथ्वीराज में अक्षय के साथ डेब्यू करने वाली हैं मानुषी छिल्लर, सेट से शेयर की तस्वीर…

कोसते रहे हैं ट्विटर को

Elon Musk Twitter : ऐसे तो एलन मस्क हमेशा से ट्विटर की नीतियों के लिए उन्हें कोसते रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा भी था कि ट्विटर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पालन करने में हमेशा नाकाम रहा है. उन्होंने लिखा था कि इन कारणों से किसी भी देश का लोकतंत्र कमजोर होता है. पराग अग्रवाल के ट्विटर का सीईओ बनने पर भी एलन मस्क में एक मीम शेयर किया था जो काफी वायरल हुआ था. इसमें पराग अग्रवाल को सोवियत तानाशाह जोसेफ स्टालिन और पूर्व सीईओ जैक डोर्से सोवियत सीक्रेट पुलिस के प्रमुख निकोलाई येजोव के रूप में दिखाया गया था. इसे भी पढ़ें- IPL 2022 Latest : ऑरेंज कैप के लिए है बटलर औऱ इशान किशन में बराबर की टक्कर…
Published

और पढ़ें