विदेश

सैलरी ना मिलने से भड़क गया एंप्लॉय, JCB से चकनाचूर कर दिये 5 ट्रक ... (Watch Video)

Share
सैलरी ना मिलने से भड़क गया एंप्लॉय, JCB से चकनाचूर कर दिये 5 ट्रक ... (Watch Video)
नई दिल्ली | JCB Salary Video Virel : कोरोना काल में अक्सर देखा गया है कि कंपनियों द्वारा एंप्लॉय की सैलरी रोकी गई हो. ज्यादातर लोग ऐसा होने पर अंदर ही अंदर घुटने हैं या फिर परिवार के ऊपर अपना गुस्सा निकाल कर शांत हो जाते हैं. सोशल मीडिया मे एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक आदमी जेसीबी से उत्पात मचाता हुआ साफ साफ नजर आ रहा है. एक एक कर उसने कंपनी की कई गाड़ियों को बर्बाद कर दिया. ऐसा करने वाला व्यक्ति कोयले की खदान में काम करने वाला कर्मचारी है. बताया गया है कि सैलरी पर बॉस से कहासुनी उसका गुस्सा उसके कंट्रोल में नहीं रहा और उसने यह हरकत कर दी. किसी ने उस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

बॉस कोई और नहीं बल्कि आरोपी का चाचा है

JCB Salary Video Virel : यह पूरा मामला तुर्की के सिरनाक प्रांत का बताया जा रहा है. बता दें कि यह कर्मचारी मालिक का रिश्ते में भतीजा लगता है. 'द सन यूके' एक रिपोर्ट के अनुसार वह पिछले 3 सालों से अपने चाचा के साथ मिलकर काम कर रहा था. लेकिन जब पिछली बार वह सैलरी मांगने गया तो उसकी उसने चाचा काम बहुत से कहासुनी हुई जिसके बाद वह गुस्से में पागल हो गया. वीडियो में दिखा जा सकता है कि कैसे नाराज व्यक्ति JCB से पांच ट्रकों को चकनाचूर कर रहा है. आरोपी व्यक्ति का नाम हाकन एम बताया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - NCRB के आंकड़ों में साफ हुआ UP नहीं Rajasthan में हुए 2020 में सबसे ज्यादा बलात्कार, देखें लिस्ट…

चाचा कम बॉस ने किया पुलिस केस

JCB Salary Video Virel : गुस्से में पागल हो चुके भतीजे की हरकत देखकर अन्य कर्मचारी भी हैरान रह गए. बॉस ने अब भतीजे के खिलाफ पुलिस केस किया है. उसका कहना है कि मैंने उसे सैलरी दे दी थी लेकिन उसे और पैसों की जरूरत थी. मालिक का कहना है कि वह अपनी तनख्वाह से ज्यादा पैसे उठाता रहा है. इस बार मैंने मना किया तो उसने यह हरकत कर दी. मालिक का कहना कि कोरोना के कारण काम में मंदी थी इसीलिए उसने पैसे के लिए मना किया था. इसे भी पढ़ें- Ola Scooty Sale Record : 24 घंटे में बिके 600 करोड़ का ओला स्कूटी, बना नया रिकार्ड…
Published

और पढ़ें