विदेश

धमाके से गूंजा दक्षिणी फ्रांस, आग लगने से दो बच्चों समेत 7 लोगों की मौत, दो लापता

ByNI Sports Desk,
Share
धमाके से गूंजा दक्षिणी फ्रांस, आग लगने से दो बच्चों समेत 7 लोगों की मौत, दो लापता
नई दिल्ली | Explosion in Southern France: दुनिया का खूबसूरत देश फ्रांस सोमवार को धमाके से दहल उठा। इस घटना में 7 लोगों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार, दक्षिणी फ्रांस के एक अपार्टमेंट में धमाका हो गया। जिसके बाद अपार्टमेंट में आग लग गई और उसमें दो बच्चों समेत कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई। ये भी पढ़ें:- ‘जेल या बेल’, देश के सबसे बड़े चारा घोटाला मामले में आज होगा लालू प्रसाद यादव पर अहम फैसला दो लोग हुए लापता Explosion in Southern France: अधिकारियों के अनुसार, फ्रांस में ये दिल दहलाने वाली घटना देर रात करीब 2 बजे हुई। जिसमें दो लोगों के लापता होने की भी खबर है जिन्हें तलाश किया जा रहा है। फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डार्मिनिन ने इस घटना पर दुख जताया है और घटना के बाद सेंट-लॉरेंट-दे-ला-सलैनक्यू शहर स्थित घटनास्थल पर भी गए। उन्होंने बताया कि, इस हादसे में कम से कम 30 लोग घायल या मानसिक आघात के शिकार हुए हैं।
File Photo
ये भी पढ़ें:- भारत में कोरोना से बड़ी राहत! 5 लाख से नीचे आए एक्टिव केस, 24 घंटे में मिले सिर्फ 27 हजार नए संक्रमित गैस सिलेंडर में धमाके की आशंका फ्रांस के स्थानीय रेडियो चैनल की माने तो ये धमाका दो मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर हुआ। जहां पर किराना और सैंडविच बार स्थित था। धमाके के बाद भीषण आग लगने से इसने आसपास की इमारतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। अभी तक की जांच में सामने आया है कि इमारत में धमाका दुकान में मौजूद गैस सिलेंडर में ब्लास्ट से हुआ होगा। हालांकि, अभी जांच जारी है। ये भी पढ़ें:- पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, नहीं हटाया नाइट कर्फ्यू, खोल दिए स्कूल-काॅलेज
Published

और पढ़ें