विदेश

जर्मनी में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि

ByNI Desk,
Share
जर्मनी में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि
बर्लिन। जर्मनी के दक्षिणी बेयर्न क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारियों ने देश में घातक कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि की है।

चीन में वायरस ने कुछ ही हफ्तों में बड़ी संख्या में लोगों की जान ले ली और करीब चार हजार लोग इससे संक्रमित पाए गए, जबकि एक दर्जन से अधिक अन्य देशों में इन मामलों की पहचान की गई है।

मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘स्टार्नबर्ग क्षेत्र में एक व्यक्ति कोरोनो वायरस से संक्रमित पाया गया है।’’ उन्होंने बताया कि मरीज को एक अलग वार्ड में निगरानी में रखा गया है।

मंत्रालय ने इस बारे में कोई और जानकारी नहीं दी कि मरीज कैसे संक्रमित हुआ लेकिन उसने कहा कि वह चिकित्सकीय रूप से बेहतर स्थिति में है।

फ्रांस इस वायरस से प्रभावित होने वाला पहला यूरोपीय देश है, जहां इस वायरस के तीन मामले सामने आये हैं। जर्मनी ने अपने नागरिकों को चीन में ‘‘अनावश्यक’’ यात्राओं से बचने की सलाह दी है।

Published

और पढ़ें