Hindu Temples: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों और हिंदू मंदिरों पर हमला लगातार बढ़ता जा रहा है। यूनुस सरकार से बांग्लादेश नहीं संभल रहा। बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। न केवल हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा, बल्कि हिंदुओं पर अत्याचार भी हो रहे हैं। एक बार फिर से बांग्लादेश के चट्टोगाम में हिंदू मंदिरों (Hindu Temples) को निशाना बनाया गया है।
चट्टोगाम में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया
बांग्लादेश के चट्टोग्राम में शुक्रवार को नारेबाजी कर रही भीड़ ने तीन हिंदू मंदिरों (Hindu Temples) में तोड़फोड़ की। इस्कॉन के एक पूर्व सदस्य के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किये जाने के बाद से चट्टोग्राम में विरोध प्रदर्शन जारी है। खबर के मुताबिक यह हमला बंदरगाह शहर के हरीश चंद्र मुनसेफ लेन में दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ और इस दौरान शांतानेश्वरी मातृ मंदिर, शनि मंदिर और शांतनेश्वरी कालीबाड़ी मंदिर को निशाना बनाया गया।
मंदिरों पर ईंट-पत्थर फेंके
मंदिर अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ‘‘नारेबाजी कर रहे सैकड़ों लोगों के एक समूह ने मंदिरों पर ईंट-पत्थर फेंके, जिससे शनी मंदिर और अन्य दो मंदिरों के द्वार क्षतिग्रस्त हो गए। कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्रमुख अब्दुल करीम ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि हमलावरों ने मंदिरों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। पुलिस ने कहा कि मंदिरों को बहुत कम नुकसान हुआ है।
जुमे की नमाज के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग जुलूस लेकर पहुंचे। वे हिंदू विरोधी और इस्कॉन विरोधी नारे लगाने लगे। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक हमने हमलावरों का विरोध नहीं किया। जब स्थिति बिगड़ी तो हमने सेना को बुलाया। वे तुरंत पहुंचे और प्रणाली बहाल करने में मदद की।