विदेश

पाकिस्तान में मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियों में तोड़फोड़, लोगों ने आरोपी को पकड़ किया पुलिस के हवाले

ByNI Desk,
Share
पाकिस्तान में मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियों में तोड़फोड़, लोगों ने आरोपी को पकड़ किया पुलिस के हवाले
नई दिल्ली | Idols Destroyed in Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार फिर से हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। कराची में एक हिंदू मंदिर (Hindu Temple) में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियों में तोड़फोड़ की गई है। इस संबंध में कराची पुलिस ने मंगलवार जानकारी देते हुए बताया कि कराची के पुराने शहर नारायणपुरा में स्थित नारायण मंदिर में सोमवार की शाम को एक उपद्रवी ने इस घटना को अंजाम दिया है। ये भी पढ़ें:- Blackmail : 11वीं में पढ़ने वाला छात्र अश्लील तस्वीरें लेकर कर रहा था ब्लैकमेलिंग, 10वीं के छात्रों ने उतारा मौत के घाट… तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार Idols Destroyed in Pakistan: पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सरफराज नवाज के मुताबिक, हिंदू मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियों में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी मोहम्मद वलीद शब्बीर नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। वलीद को मुकेश कुमार नाम के एक हिंदू व्यक्ति की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, मुकेश अपनी पत्नी के साथ नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे, तभी आरोपी व्यक्ति हथौड़े से देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ रहा था। America Pakistan Sallery News : ये भी पढ़ें:- 66 वर्ष की उम्र में ‘ड्रींम गर्ल’ को पाने के लिए सड़क किनारे लगवाया बड़ा सा विज्ञापन, लोगों ने कहा चचा… हिंदू समुदाय ने किया प्रदर्शन Idols Destroyed in Pakistan: आरोपी व्यक्ति के इस कृत्य से मंदिर में मौजूद लोगों ने उसको पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। कार्रवाई की मांग करते हुए इलाके के हिंदू समुदाय के लोगों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार से हिंदुओं को सुरक्षा की मांग उठाई। पुलिस घटना को अंजाम देने के पीछे के कारणों की जांच कर रही हैं। मंदिर में मूर्तियों में हुई तोड़फोड का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया हैं। ये भी पढ़ें:- दिल्ली में फिर कोरोना ब्लास्ट! 24 घंटे में मिले 102 नए कोरोना संक्रमित, एक की मौत, ओमिक्राॅन केस बढ़कर 54 हुए
Published

और पढ़ें