नई दिल्ली | India China Tension: सीमा पर भारत के लिए लगातार परेशानी बनने वाला चीन एक बार फिर से अपने नापाक सपने संजोए भारत से लगी सीमा पर मशीनगनों से लैस रोबोट तैनात (China Robotic Arms) कर रहा है। ऐसे में पहाड़ी इलाके लद्दाख क्षेत्र के पास चीन की ने सैनिकों की जगह अब रोबोटिक मशीनें लगा दी है।
चीनी सैनिकों को ठंड और पहाड़ों पर होती है परेशानी
India China Tension: एक रिपोर्ट्स में दावा करते हुए कहा गया है कि चीनी सैनिक अधिक ऊंचाई और ठंड वाले इलाकों में रहने में ज्यादा समर्थ नहीं है। जिसके चलते दुर्गम पहाड़ी इलाके में ठंड और ऊंचाई के कारण चीनी सैनिकों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए चीन ने अपने सैनिकों के लिए ये तोड़ निकाला है।
ये भी पढ़ें:- फिर लौट आया ब्लू व्हेल गेम, सुसाइड गेम ने महाराष्ट्र के नासिक में 18 साल के बच्चे की जान ली
ड्रैगन सीमा पर बढ़ा रहा रोबोटिक हथियार
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने बड़ी संख्या में मानव रहित जमीनी वाहनों को लद्दाख के करीबी इलाकों में भेजा है। जिनमें 88 शार्प क्लॉ मानव रहित जमीनी वाहनों को तिब्बत में तैनात कर दिया है और उनमें से 38 को पश्चिमी हिस्से में तैनात किया हैं। शार्प क्लॉ (Sharp Claw) को वायरलेस तरीके से कंट्रोल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- प्रयागराज एयरपोर्ट पर बम की सूचना से हड़कंप, पुलिस ने अफरा-तफरी के बीच संभाला मोर्चा, नहीं मिला कुछ भी
जानकारी के अनुसार चीनी हथियार शार्प क्लॉ (Sharp Claw) का इस्तेमाल गश्त और हथियारों के परिवहन और कठिन इलाके में रसद कार्य के लिए किया जा सकता है। तिब्बत में रोबोटाइज्ड खच्चर-200 तैनात है। ये मुश्किल इलाकों में एक बार में 200 किलोग्राम गोला-बारूद, आपूर्ति यहां तक हथियार भी ले जा सकता है। बता दें कि, डैगन ने ये हथियार वहीं जमा कर रहा है जहां चीन और भारत के सैनिक आमने-सामने खड़े हैं।
ये भी पढ़ें:- शाह ने कहा- सपा की ABCD ही अलग, A से अपराध, B से भाई-भतीजावाद, C से करप्शन और D से दंगा…