विदेश

इंडोनेशिया में आए भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 318

ByNI Desk,
Share
इंडोनेशिया में आए भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 318
जकार्ता। इंडोनेशिया (Indonesia) के पश्चिमी जावा प्रांत (Java Province) में आए भूकंप (Earthquake) में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि देश में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 318 हो गई है, जबकि 14 अन्य अब भी लापता हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बीते सोमवार को इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत में 5.6 तीव्रता (5.6 Intensity) का भूकंप आया था। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एंड मिटिगेशन एजेंसी के इमरजेंसी रिस्पांस के डिप्टी फजर सत्यवान (Fajr Satyawan) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि शनिवार को सर्च ऑपरेशन (Search Operation) के दौरान आठ और शव बरामद किए गए हैं, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 318 हो गइ है। उन्होंने आगे बताया कि भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में सिआंजुर जिला (Sianjur District) भी शामिल हैं। इस जिले में 7,729 लोग घायल हुए हैं, जबकि 58,049 घर नष्ट हुए हैं और 73,693 लोग दूसरे स्थानों पर पहुंचाए गए हैं। वहीं पश्चिम जावा प्रांत के खोज एवं बचाव कार्यालय के प्रवक्ता जोशुआ बंजारनाहोर (Joshua Banjarnahor) ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि बारिश की वजह से सर्च अभियान में बाधा आ रही है। मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि अगले तीन दिनों के भीतर सिआंजुर जिले में बारिश की संभावना है। (आईएएनएस)
Published

और पढ़ें