nayaindia Syria helicopter accident US 22 soldiers injured सीरिया में अमेरिकी सेना के 22 जवान घायल
विदेश

सीरिया में अमेरिकी सेना के 22 जवान घायल

ByNI Desk,
Share

US soldiers injured :- उत्तर पूर्व सीरिया में सप्ताहांत में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अमेरिकी सेना के 22 जवान घायल हो गये। अमेरिकी सेना ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि घायल जवानों का इलाज चल रहा है। उसने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उसने कहा, उत्तर पूर्व सीरिया में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अमेरिकी सेना के विभिन्न रैंक के 22 सदस्य घायल हो गये।

सेना के मुताबिक, घटना रविवार को हुई और इस मामले में जांच चल रही है। उसने कहा कि दुश्मन की ओर से किसी तरह के हमले की कोई जानकारी नहीं है।  अमेरिका समर्थित सीरियाई कुर्द बलों के एक प्रवक्ता ने इस बारे में प्रतिक्रिया के अनुरोध पर तत्काल कोई जवाब नहीं दिया।

सीरिया में फिलहाल कम से कम 900 अमेरिकी जवान हैं और उनके साथ अनुबंध कर्मी भी हैं जिनकी संख्या ज्ञात नहीं है। अमेरिकी बल आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में कुर्दों के नेतृत्व वाले सीरियाई डेमोक्रेटिक बलों की मदद कर रहे हैं। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें