ताजा पोस्ट

ईरान में हिजाब जलाएँ, हिजाब के ख़िलाफ़ प्रर्दशन

ByNI Desk,
Share
ईरान में हिजाब जलाएँ,  हिजाब के ख़िलाफ़ प्रर्दशन
सारी (ईरान। एक ओर जहां हिजाब को लेकर हमारे देश में विवाद चल रहा है और उसके पहनने या न पहनने को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है वहीं ईरान जैसे कटटर मुस्लिम देश में हिजाब को आग के हवाले किया जा रहा है। ईरान में चल रहे इस प्रदर्शन की वजह एक महिला है जिसे हिजाब न पहनने की वजह से पुलिस ने गिरफतार कर लिया था और उसकी पुलिस थाने में ही मौत हो गई। वह तेहरान में अपने भाई के साथ थी, जब उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उस पर कानून तोड़ने का आरोप लगाया था, जिसमें बताया गया कि महिलाओं को अपने बालों को हिजाब या हेडस्कार्फ और अपने हाथों और पैरों को ढीले कपड़ों से ढकने की आवश्यकता है। खबरों के अनुसार सारी राज्य में महिलाओं ने अलाव जलाकर अपने हिजाब को जला दिया और लोगों की खुशी का इजहार किया। महसा अमिनी की मौत के बाद हिजाब कानूनों और नैतिकता पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद से कम से कम सात लोगों के मारे जाने की खबर है।
Published

और पढ़ें