टोक्यो। जापान (Japan) के इशिकावा प्रांत में शुक्रवार को आये 6.5 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) के बाद आने वाले झटकों और बारिश को लेकर शनिवार को हाई अलर्ट जारी किया गया। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने चेतावनी दी है कि शुक्रवार अपराह्न आये भूकंप के शुरुआती झटकों के बाद लगभग एक सप्ताह की अवधि में और अधिक तीव्रता के झटके आ सकते हैं। नोटो प्रायद्वीप के सुजू शहर (Suzu City) में भूकंप की तीव्रता जापानी रिक्टर पैमाने (Richter Scale) पर छह के ऊपर दर्ज की गयी। सुजू में शुक्रवार को आए भूकंप में सीढ़ी से गिरकर 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- http://दरभंगा में पेड़ से लटका युवक का शव बरामद
जेएमए ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे तक क्षेत्र में 50 से अधिक भूकंप के झटके दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें शुक्रवार शाम आया 5.8 तीव्रता वाला भूकंप भी शामिल है। मौसम एजेंसी ने कहा कि प्रांत में शनिवार शाम से रविवार तड़के तक 30 मिलीमीटर प्रति घंटे तक बारिश हो सकती है, जबकि नोटो क्षेत्र में 24 घंटे से लेकर रविवार सुबह 6 बजे तक 120 मिमी तक बारिश होने का अनुमान है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने की चेतावनी भी जारी की गयी है। स्थानीय अधिकारियों ने इमारतों के ढहने की खबरें मिलने के बाद भूकंप से हुए नुकसान का आकलन करना शुरू कर दिया। (वार्ता)