विदेश

कजाख्स्तान विमान हादसा, नौ लोगों की मौत

ByNI Desk,
Share
कजाख्स्तान विमान हादसा, नौ लोगों की मौत
मास्को। कजाख्स्तान के अल्माती अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में नौ लोग मारे गए हैं। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। विमान में 100 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।

एपी की खबर के अनुसार, विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद कंक्रीट के बाड़े और दो मंजिला भवन से टकरा गया था।

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर विमान ने अपना संतुलन खो दिया। अल्माती हवाईअड्डे ने अपने फेसबुक पन्ने पर एक बयान में कहा कि कोई आग नहीं लगी थी। हादसे के तुरंत बाद राहत कार्य शुरु हो गया। विमान नूर-सुल्तान जा रहा था। एएफपी की खबर में आपात मामलों के मंत्रालय के हवाले से बताया गया कि नौ लोग मारे गए हैं और नौ अन्य घायल हुए हैं।

Published

और पढ़ें