विदेश

कैमरून में जनसंहार,  14 बच्चों समेत 22 की मौत

ByNI Desk,
Share
कैमरून में जनसंहार,  14 बच्चों समेत 22 की मौत
लिबरेविले। अफ्रीकी देश कैमरून के एक आंग्लभाषी क्षेत्र में जनसंहार में 22 ग्रामीण मारे गए जिसमें 14 बच्चे भी शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र ने यह जानकारी दी। विपक्षी पार्टी ने सेना पर हत्या के आरोप लगाए हैं।

संयुक्त राष्ट्र की संस्था ओसीएचए के स्थानीय अधिकारी जेम्स नुनन ने रविवार को एएफपी से कहा कि उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के नटुम्बो गांव में शुक्रवार को हथियारबंद लोगों ने हत्याएं कीं।

नुनन ने कहा कि इसमें 22 नागरिक मारे गए जिसमें एक गर्भवती महिला और कई बच्चे शामिल हैं। मृतकों में 14 नाबालिग बच्चे शामिल हैं जिनमें से नौ की उम्र पांच साल से भी कम है। नुनन के अनुसार मारे गए बच्चों में से 11 लड़कियां हैं। कैमरून के उत्तर पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में अंग्रेजी भाषी अल्पसंख्यक रहते हैं और इस क्षेत्र में अलगाववादियों और सरकार के बीच तीन साल से संघर्ष की स्थिति बनी हुई है।

Tags :
Published

और पढ़ें