nayaindia Virel Video Of Mother : कपड़े देख खुला रह जाएगा आपका भी मुंह...
सर्वजन पेंशन योजना
विदेश| नया इंडिया| Virel Video Of Mother : कपड़े देख खुला रह जाएगा आपका भी मुंह...

बेटे को स्कूल छोड़ने गईं थी मां, कपड़े देख खुला रह जाएगा आपका भी मुंह…

Virel Video Of Mother :

बोलेविया | Virel Video Of Mother : अपने छोटे बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए अक्सर माता-पिता साथ चले जाते हैं. हालांकि इस दौरान अभिभावकों को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि वे किस तरह के कपड़े पहन कर निकल रहे हैं. इसके पीछे का कारण है कि स्कूल एक अलग परिवेश होता है जहां बच्चे एक दूसरे को देख कर चीजें सीखते हैं. ऐसे में बोलेविया कि एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला अपने छोटे बच्चे को स्कूल छोड़ने गई है लेकिन उनके कपड़ों को देखकर वहां मौजूद दूसरे बच्चे और अभिभावक असहज महसूस करने लगे. हालांकि सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by El Expresivo (@elexpresivo)

प्रोफेशनल वकील और फिटनेस मॉडल है मां

Virel Video Of Mother : जानकारी के अनुसार जिस महिला का या वीडियो है उसका नाम वेनिसा मैडीना है. वेनीसा एक वकील और फिटनेस मॉडल हैं जो अपने अपीयरेंस और बोल्ड फोटोस के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह के कपड़े पहनकर स्कूल जाने से बच्चों पर गलत असर पड़ सकता है उन्हें इससे परहेज करना चाहिए. इंस्टाग्राम में कई लोगों ने कुछ इसी तरह के कमेंट कर उन्हें ट्रॉल करने की कोशिश की. लोगों ने कहा कि यह काफी भद्दा है और ऐसा करने से किसी को भी बचना चाहिए.

इसे भी पढ़ें – रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान के इस खिलाड़ी की तारीफ की, कहा- जल्द बनेंगे नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज

वीडियो वायरल होने पर भड़की वेनिसा

Virel Video Of Mother : इस वीडियो के बादल होने पर वेनिसा भड़क गई. उन्होंने कहा कि इस तरह के कपड़े पहन कर जाना गलत था तो मैं माफी मांगती हूं. लेकिन मेरी जानकारी के बाहर मेरा वीडियो बनाना भी तो गलत था और इसे सोशल मीडिया में डालना कितना सही है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी गलती मानती हूं लेकिन वीडियो बनाने वाले को भी आगे आकर मुझसे माफी मांगनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-यूपी में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की झड़ी, फिर भी रहेगी कुछ कमी, लिस्ट से ये दो दिग्गज हुए गायब

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
बिहार में पुलिस मुठभेड़ में 1 अपराधी मारा गया, 3 गिरफ्तार
बिहार में पुलिस मुठभेड़ में 1 अपराधी मारा गया, 3 गिरफ्तार