nayaindia 5 Killed After Explosion At Chemical Plant In China चीन में रासायनिक संयंत्र में विस्फोट, पांच की मौत
विदेश

चीन में रासायनिक संयंत्र में विस्फोट, पांच की मौत

ByNI Desk,
Share

जिनान। चीन के पूर्वी प्रांत शानडोंग के लियाओचेंग शहर में एक रासायनिक संयंत्र (chemical plant ) में हुए विस्फोट (explosion) में पांच लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह लक्सि केमिकल ग्रुप के हाइड्रोजन पेक्साइड (hydrogen peroxide) उत्पादन क्षेत्र में हुई। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। एक व्यक्ति अब भी लापता है और खोज एवं बचाव के प्रयास जारी हैं। घटनास्थल पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें