विदेश

भारत को आंख दिखने की किसी में हिम्मत नहीं है : इमरान खान

ByRahul Kumar Tamboli,
Share
भारत को आंख दिखने की किसी में हिम्मत नहीं है : इमरान खान
Pakistan : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की सरकार पर खतरा बना हुआ है. उन्हें नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का सामना करना है.इमरान की सरकार के बचने की संभावना बिलकुल भी नजर नहीं आती . लेकिन सरकार गिरने से पहले कल इमरान ने पाकिस्तानी आवाम को सम्बोधित किया. भारत की जमकर करी तारीफ इमरान (Imran Khan) ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा की भारत और पाकिस्तान दोनों मुल्क एक साथ आजाद हुए लेकिन आज भारत एक काफी संप्रभु राष्ट्र है. वहा के लोग अपने देश पर विश्वास करते हैं. इमरान ने भारत की विदेश नीति की खूब सराहना की.उन्होंने कहा कि आज स्थिति ऐसी है कि पूरी दुनिया रूस के खिलाफ है, लेकिन भारत वहां से अपने देश के लिए तेल खरीद रहा है. जबकि उस पर बैन लगा हुआ है.कोई भी महाशक्ति आज भारत के लिए शर्तें तय नहीं कर सकती है. उसे आंख दिखाने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता है। [caption id="attachment_258156" align="alignnone" width="1200"]Imran khan Image Source : Social Media[/caption] भारतीय सेना की तारीफ में भी कसीदे पढ़े अपने देश की सेना से परेशान इमरान (Imran Khan) ने भारतीय सेना की शान में भी जमकर कसीदे पढ़े.सेना के बारे में इमरान ने कहा कि भारत में सेना सरकार के साथ सामंजस्य बिठाकर अपना काम करती है। कभी भी सरकार की नीतियों में दखल नहीं देती है। इसके ठीक विपरीत पाकिस्तान की सरकार पर हर पल सेना का दबाव रहता है। इसे भी पढ़ें- कोरोना के नए खतरे के बीच देश में आज बढ़कर सामने आए 1150 नए मामले, 83 लोगों की मौत अमरीका पर बरसे इमरान भारत की तारीफ करने बाद इमरान खान (Imran Khan) अमरीका पर बरस पड़े और कहा की , पाकिस्तान की पुरानी सरकारें अमेरिका के दबाव में काम करती थी। उन्होंने अपने ही नागरिकों को अमेरिकी ड्रोन हमले में मरवाया। मैं आजाद पॉलिसी चाहता हूं। परवेज मुशर्रफ और नवाज शरीफ के दौर में अपने ही लोग मारे गए। उनके पास पाकिस्तान के लिए आजाद पॉलिसी नहीं थी। [caption id="attachment_232587" align="alignnone" width="1200"]Imran meets Army ISI chief Image Source : Social Media[/caption] भारत की तारीफ पर इमरान का हुआ विरोध इमरान खान (Imran Khan) द्वारा की गई भारत की तारीफ पाकिस्तान के कुछ नेताओ को रास नहीं आई इमरान (Imran Khan) के संबोधन के बाद पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज़ ने ट्वीट किया कि ‘जिस भारत की प्रशंसाएं कर रहे हो वहां विभिन्न प्रधानमंत्रियों के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाने का इतिहास है. किसी एक ने भी संविधान, लोकतंत्र और नीति से ये खिलवाड़ नहीं किया. वाजपेयी एक वोट से हारे, घर चले गए. आप की तरह देश, संविधान और जनता को बंधक नहीं बनाया अगले ट्वीट में मरियम ने लिखा कि ‘ताक़त के लिए इस तरह किसी को रोते हुए पहली बार देखा है. रो रहे हैं कि मेरे लिए कोई नहीं निकला. ओ भाई आंखें खोल के देखो, ग़रीब जनता को उन साढ़े तीन सालों में जिस तरह तुमने रुलाया है, तिल-तिल कर के मारा है, वो शुकराने की नफ़िल पढ़ रहे हैं कि तुम जैसे से जान छूटी. जाते-जाते संविधान भी तोड़ गए. इसे भी पढ़ें- कार्यालयों में मोबाइल फोन और समय की पाबंदी को लेकर पंजाब सरकार के नए दिशा-निर्देश
Published

और पढ़ें