विदेश

कोरोना के भय के बीच जलाई गई ओलंपिक लौ

ByNI Desk,
Share
कोरोना के भय के बीच जलाई गई ओलंपिक लौ
ग्रीस। टोक्यो ओलंपिक की लौ को गुरुवार को यहां प्राचीन ओलंपिया में प्रज्जवलित किया गया।गुरुवार को स्थानीय समयानुसार 12.10 पर ग्रीस अभिनेत्री जांथी जियोर्जियोउ ने प्राचीन ग्रीक हाई प्रीस्टेस की भूमिका अदा करते हुए कॉन्केव मिरर का उपयोग करते हुए सूर्य की किरणों से इस लौ को प्रज्जवलित किया। कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के कारण इस समारोह में किसी को शामिल होने की इजाजत नहीं थी। प्राचीन ओलंपिया से यह लौ आठ दिनों तक ग्रीस की यात्रा करेगी और फिर इसे टोक्यो 2020 के आयोजकों के हवाले कर दिया जाएगा। यह समारोह 19 मार्च को पानाथेनिएक स्टेडियम में होगा, जहां पहला आधुनिक ओलंपिक खेला गया था। मशाल पूरी दुनिया का सफर तय करते हुए जुलाई के अंत में जापान पहुंचेगी, जहां 24 जुलाई से 9 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा। जापान इससे पहले 1964 में भी ओलंपिक की मेजबानी कर चुका है।
Published

और पढ़ें