विदेश

पाकिस्तान कोर्ट ने कुलभूषण जाधव मामले पर भारत से की वकील की मांग

ByNI Desk,
Share
पाकिस्तान कोर्ट ने कुलभूषण जाधव मामले पर भारत से की वकील की मांग
नई दिल्ली | Kulbhushan Jadhav Case: दुनिया में चल रहे रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) मामले पर भारत को 13 अप्रेल तक वकील नियुक्त करने के लिए कहा है। इस संबंध में पाकिस्तान के एक उच्च न्यायालय ने जाधव के लिए वकील की मांग की है। आपको बता दें कि, भारतीय नौसेना के 51 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव को अप्रेल 2017 में जासूसी और आतंकवाद के आरोप में एक पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। ये भी पढ़ें:- यूक्रेन-रूस की खूनी जंग में भारतीय छात्र को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, वतन वापसी के लिए निकला था बाहर Pakistan Kulbhushan Jadhav Case: पाकिस्तान के उच्च न्यायालय ने गुरुवार को भारत से अपील करते हुए कहा कि, कुलभूषण जाधव के लिए 13 अप्रेल तक कोई वकील नियुक्त करे, ताकि पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा उन्हें दोषी ठहराए जाने और सुनाई गई सजा की समीक्षा से संबंधित मामले में बहस पूरी हो सके। पाकिस्तान (Pakistan) के अटॉर्नी जनरल खालिद जावेद खान की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने भारत से जाधव के लिए वकील नियुक्त करने को कहा। पाकिस्तान का आरोप है कि, भारत जानबूझकर मामले में देरी कर रहा है ताकि उसे आईसीजे के दरवाजे पर दस्तक देने का मौका मिल सके। ये भी पढ़ें:- संकट में दुनिया! यूक्रेन के न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रूस का हमला, धमाका हुआ तो चेरनोबिल से होगा 10 गुना बड़ा भारत ने आईसीजे में दी थी चुनौती Kulbhushan Jadhav Case: गौरतलब है कि, भारत ने जाधव तक राजनयिक पहुंच उपलब्ध न कराने पर पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) का दरवाजा खटखटाया था और जाधव की सजा को चुनौती दी थी। ये भी पढ़ें:- Russia-Ukraine War: रेडिट ने रूसी राज्य मीडिया के सभी लिंक और विज्ञापनों पर लगाया प्रतिबंध
Published

और पढ़ें