विदेश

Pakistan Blast : एक बार फिर जुम्मे की नमाज के बाद विस्फोट, 30 घायल औऱ...

ByNI Desk,
Share
Pakistan Blast : एक बार फिर जुम्मे की नमाज के बाद विस्फोट, 30 घायल औऱ...
पेशावर | Pakistan Peshawar Blast : पाकिस्तान में एक बार फिर से जुम्मे के दिन जोरदार धमाका हुआ है. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर में एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान बम धमाका हुआ है. अब तक इस बम विस्फोट में 30 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. इसके साथ ही 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. उक्त जानकारी पाकिस्तान के आला अधिकारियों ने दी है. राहत काम में लगे एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में स्थित जामिया मस्जिद में उस समय हुआ जब लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे.

बढ सकती है घायलों और मृतकों की संख्या...

Pakistan Peshawar Blast : विस्फोट के स्थान पर कम से कम 15 एंबुलेंस खड़े हैं. राहत कार्य में लगे कर्मचारी एक के बाद एक लोगों को एंबुलेंस में डाल रहे हैं जहां से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. राहत कर्मियों का कहना है कि घायलों के साथ ही मरने वालों की संख्या में भी हो सकता है. फिलहाल उनका काम से घायलों को अस्पताल पहुंचाने तक है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास की दुकानों के कांच भी टूट गए.अधिकारियों ने बताया कि 10 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इसे भी पढ़ें - पाकिस्तान कोर्ट ने कुलभूषण जाधव मामले पर भारत से की वकील की मांग

जुम्मे की नमाज पर विस्फोट...

Pakistan Peshawar Blast : बता दें कि पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान विस्फोट होना काफी आम हो गया है. बताया गया है कि नमाज के बाद जब लोग घरों के लिए बढ़ रहे थे तभी भीड़ में से किसी व्यक्ति ने खुद को विस्फोट के साथ उड़ा दिया. कुछ लोगों का कहना है कि विस्फोट के पहले गोलियां चलने की भी आवाज सुनाई दी थी. बता दें कि इस इलाके में विस्फोट हुआ है वह काफी बड़ा बाजार है और आमतौर पर लोगों से खचाखच भरा रहता है. इसे भी पढ़ें-आदित्य नारायण बने पापा, पत्नी श्वेता ने दिया बेटी को जन्म
Published

और पढ़ें