Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ट्रंप की जम कर तारीफ की

lex fridman pm modi

lex fridman pm modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लैक्स फ्रिडमैन के साथ तीन घंटे के लंबे इंटरव्यू में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जम कर तारीफ की।

मोदी ने उनको साहसी और साथ निभाने वाला नेता बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कई घटनाओं से जुड़े किस्से सुनाए। उन्होंने ट्रंप पर चुनाव प्रचार के दौरान गोली चलने की घटना का भी जिक्र किया और वैसे समय में हिम्मत और धीरज बनाए रखने के लिए उनकी तारीफ की।

मोदी ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं एक घटना आपके साथ शेयर करना चाहूंगा। शायद आप उसके जरिए यह समझ पाएंगे कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं। ह्यूस्टन में एक प्रोग्राम था हाउडी मोदी। मैं और राष्ट्रपति ट्रंप दोनों वहां थे और स्टेडियम पूरा भरा हुआ था।

अमेरिका में इतनी बड़ी भीड़ का इकट्ठा होना ही एक बहुत बड़ा मौका था। खेल कूद में ऐसा होता है लेकिन किसी राजनीतिक रैली में होना बड़ी बात थी। भारतीय प्रवासी बड़ी संख्या में वहां पर मौजूद थे’। (lex fridman pm modi)

also read: चुनाव आयोग आपदा को अवसर बना रहा है

मेरे लिए भी देश पहले इंडिया फर्स्ट (lex fridman pm modi)

मोदी ने आगे कहा, अमेरिका का राष्ट्रपति स्टेडियम में भीड़ के बीच नीचे बैठकर सुन रहा है। मैं भाषण दे रहा हूं और वह वहां सुन रहे हैं। यह वाकई उनका बड़प्पन है। मैं भाषण देकर नीचे गया और सभी जानते हैं कि अमेरिका में सुरक्षा कितनी कड़ी होती है।

कितने तरह की जांच होती है। मैं भाषण देने के बाद ट्रंप के पास गया और ऐसे ही उनसे कहा कि क्यों न हम दोनों एक साथ इस स्टेडियम का एक चक्कर लगाएं। बहुत सारे लोग हैं यहां चलते हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं। (lex fridman pm modi)

अमेरिकी जीवन में ये बात आपके लिए असंभव सी है कि राष्ट्रपति हजारों की भीड़ में चले। लेकिन ट्रंप बिना एक पल भी इंतजार किए मेरे साथ चल पड़े। उनकी सुरक्षा व्यवस्था में जो लगे थे, उनमें खलबली मच गई’।

मोदी ने कहा, ‘मुझे उस पल ने छू लिया। इस पल ने मुझे दिखा दिया कि ट्रंप के पास साहस है और वो अपने फैसले खुद लेते हैं। दूसरी बात ये कि उन्हें मोदी पर भरोसा है। अगर वो साथ चलने को कह रहे हैं तो चलिए चलते हैं। (lex fridman pm modi)

यह आपसी विश्वास का भाव था, यह बता रहा था कि हम दोनों के बीच मजबूत संबंध है। उस दिन मुझे यह दिखाई दिया। उस दिन मैंने राष्ट्रपति ट्रंप का जो रूप देखा। अपनी सिक्योरिटी से पूछे बिना हजारों की भीड़ में मेरे साथ चल देना, वह शानदार था’।

ट्रंप पर हुई फायरिंग को लेकर मोदी ने कहा, ‘इस चुनाव प्रचार में जब ट्रंप पर गोली चली तो मुझे वही डोनाल्ड ट्रंप नजर आए। हिम्मत वाले और दृढ़ निश्चयी ट्रंप जो उस दिन मेरा हाथ पकड़कर स्टेडियम में चले धे।

गोली लगने के बाद भी अमेरिका के लिए जीना, उनकी जिंदगी अमेरिका के लिए है, उनका दृढ़ निश्चय है कि अमेरिका फर्स्ट. यही भावना उनके भीतर है। (lex fridman pm modi)

मेरे लिए भी देश पहले है, इंडिया फर्स्ट है। इसलिए हम दोनों की जोड़ी जम जाती है। हम इतनी अच्छी तरह से घुलमिल जाते हैं। यही वो चीजें है जो मुझे अपील करती है’।

Exit mobile version