विदेश

उचित संवाद से हो सकता है किसी भी समस्या का समाधान : चीन

ByNI Desk,
Share
उचित संवाद से हो सकता है किसी भी समस्या का समाधान : चीन
बीजिंग। चीन ने कहा है कि अमेरिका और उसके बीच हाल में व्यापार समझौते पर बनी सहमति ने साबित कर दिया है कि उचित संवाद से किसी भी तरह की समस्या का समाधान हो सकता है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को एक साक्षात्कार में कहा, “चीन और अमेरिका हाल में व्यापार समझौते को लेकर एक सहमति पर पहुंच गया हैं जो यह दिखाता है कि जब साथ मिलकर विश्वास के साथ काम और मुद्दों पर चर्चा की जाए तो किसी भी समस्या का समाधान निकाला जा सकता है।” विदेश मंत्री का यह साक्षात्कार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है। वांग यी के अनुसार व्यापार और अन्य क्षेत्रों में चीन को दबाने के अमेरिकी प्रयासों के बावजूद एवं देश के घरेलू मुद्दों में हस्तक्षेप के बावजूद चीन अपने हितों की रक्षा करने और आधुनिकीकरण की तरफ ऐतिहासिक विकास सुनिश्चित करने में कामयाब रहा।” उन्होंने कहा, “चीन और अमेरिका का संबंध पिछले चार दशकों में उतार-चढ़ाव के बीच आगे बढ़ा है। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि इस अवधि ने हमें सिखाया है कि दोनों देशों को आपसी सहयोग से लाभ होता है और टकराव से हानि होती है।” शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते पर बहुत ही जल्द हस्ताक्षर होगा क्योंकि दानों पक्ष मामले में एक सहमति पर पहुंच गये हैं। दिसंबर की शुरुआत में चीन और अमेरिका के बीच पहले चरण के व्यापार समझौते को लेकर सहमति बन गई है। जनवरी की शुरुआत में इस समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना है जिससे दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रहे व्यापार संघर्ष को कम करने में मदद मिलेगी।
Published

और पढ़ें