nayaindia अफगानिस्तान के अतिथि गृह में आत्मघाती ट्रक बम विस्फोट, 21 लोगों की मौत - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
विदेश| नया इंडिया|

अफगानिस्तान के अतिथि गृह में आत्मघाती ट्रक बम विस्फोट, 21 लोगों की मौत

Kabul: अफगानिस्तान में एक अतिथि गृह में एक आत्मघाती ट्रक बम विस्फोट में 21 लोग मारे गए और 90 अन्य लोग घायल हो गए. देश के लोगार प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम में शुक्रवार देर रात हुए इस हमले की किसी ने तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है. इस बारे में भी अभी कुछ पता नहीं चल पाया है कि अतिथि गृह को निशाना क्यों बनाया गया.अफगानिस्तान में सरकार द्वारा अतिथि गृहों में रहने की नि:शुल्क सुविधा दी जाती है और यह सुविधा आम तौर पर गरीबों, यात्रियों तथा छात्रों को दी जाती है. गृह मंत्रालय ने इस हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन तालिबान ने इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा है.

अमेरिका और नाटो बलों की वापसी की प्रक्रिया होनी थी शुरू

यह हमला उस आधिकारिक तिथि से एक दिन पहले हुआ है, जब अफगानिस्तान से अमेरिका और नाटो बलों की वापसी की प्रक्रिया शुरू होनी है. तालिबान ने एक मई तक सभी अमेरिकी बलों की वापसी की मांग की है. उसने वापस जाने वाले बलों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं दी है. लोगार प्रांत में अमेरिकी या नाटो बल तैनात नहीं हैं. लोगार प्रांत परिषद के प्रमुख हासिब स्तानकजोई ने बताया कि हमले के समय स्थानीय पुलिस का एक समूह वहां ठहरा हुआ था और कुछ कमरों में दूरस्थ जिलों से विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा देने आए छात्र रुके थे. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियन ने कहा कि हमले की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि इस हमले में अतिथि गृह की छत ढह गई तथा मलबे में और शवों के दबे होने की आशंका है.

इसे भी पढें- जानें,  एशिया की सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को क्यों आया पसीना

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
दिल्ली बजटः केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया के कामों को आगे बढ़ाएंगे
दिल्ली बजटः केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया के कामों को आगे बढ़ाएंगे