nayaindia Five Killed in Explosion at Chocolate Factory in America अमेरिका में चॉकलेट फैक्ट्री में धमाके में पांच की मौत
विदेश

अमेरिका में चॉकलेट फैक्ट्री में धमाके में पांच की मौत

ByNI Desk,
Share

वाशिंगटन। अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) में एक चॉकलेट फैक्ट्री (Chocolate Factory) में विस्फोट (Explosion) और आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। विस्फोट आरएम पामर कंपनी (RM Palmer Company) में शुक्रवार दोपहर हुआ जो वेस्ट रीडिंग में स्थित है। विस्फोट ने एक इमारत को नष्ट कर दिया और पास में एक दूसरी इमारत को क्षतिग्रस्त कर दिया, सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कहा। पेन्सिलवेनिया आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक छह लोग अभी भी लापता हैं।

ये भी पढ़ें- http://सागर में बिजली कर्मचारियों द्वारा महिला से अभद्रता में 4 सस्पेंड

शुक्रवार शाम आठ अन्य लोगों को अस्पताल (Hospital) ले जाया गया। पेंसिल्वेनिया में वेस्ट रीडिंग की मेयर समांथा काग (Samantha Kaag) ने शनिवार सुबह एक बयान जारी कर कहा, दुखद विस्फोट और जनहानि ने समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। काग ने कहा, मुझे उम्मीद है कि शेष पीड़ित सुरक्षित पाए जाएंगे और समुदाय आने वाले दिनों में त्रासदी से प्रभावित लोगों को सहायता करेंगे। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें