nayaindia Huge Fire Break Out in Refugee Camp in Bangladesh बांग्लादेश में शरणार्थी शिविरों में लगी भीषण आग
विदेश

बांग्लादेश में शरणार्थी शिविरों में लगी भीषण आग

ByNI Desk,
Share

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) के दक्षिणपूर्वी कॉक्स बाजार जिले में रोहिंग्या शरणार्थियों (Rohingya Refugee) के कई शिविरों में भीषण आग (Raging Fire) लग गई, जिसमें करीब 2,000 घर नष्ट हो गए और हजारों लोग बेघर हो गए। स्थानीय मीडिया (Media) ने रविवार को बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। चटोग्राम में फायर सर्विस कंट्रोल रूम (Fire Service Control Room) के ड्यूटी अधिकारी इमदादुल हक (Imdadul Haq) ने संवाददाताओं को बताया कि आग कैंप नंबर 10 से शुरू हुई और बाद में दो अन्य कैंप नंबर 11 और 12 में फैल गई। सूचना पर दमकल (Fire Extinguisher) की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और शाम करीब पांच बजे (स्थानीय समय) आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़े- http://भोपाल के खेड़ापति मंदिर के जीर्णोद्धार पर खर्च होंगे 5 करोड़

आग का कारण, जो दोपहर करीब 2:45 बजे लगी। अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में आग में पूरी तरह या आंशिक रूप से नष्ट हुई झुग्गियों की संख्या लगभग 2,000 बताई गई है। कई प्रभावित शिविरों में रविवार की रात खुले आसमान में अपने नुकसान का रोना रोते देखे गए, क्योंकि उनमें से अधिकांश ने अपनी जान बचाने के लिए सभी कीमती सामान पीछे छोड़ दिए। स्थानीय मीडिया (Media) के अनुसार, म्यांमार (Myanmar) से विस्थापित 10 लाख से अधिक रोहिंग्या बांग्लादेशी राजधानी ढाका (Dhaka) से लगभग 300 किमी दक्षिण-पूर्व में कॉक्स बाजार में रह रहे हैं। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें