विदेश

श्रृंगला-पोम्पियों ने की संबंधों को मजबूत करने के मुद्दे पर चर्चा

ByNI Desk,
Share
श्रृंगला-पोम्पियों ने की संबंधों को मजबूत करने के मुद्दे पर चर्चा
वाशिंगटन। नव नियुक्त विदेश सचिव एवं अमेरिका में भारत के राजदूत के पद से कार्यमुक्त रहे हर्ष वर्धन श्रृंगला ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मुलाकात कर आपसी संबंधों को मजबूत करने के मुद्दे पर चर्चा की। वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा, “अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो ने श्रृंगला को विदाई पार्टी दी। इस दौरान दोनों ने 2019 में भारत और अमेरिका के रिश्तों में हुई प्रगति को और मजबूत करने के मुद्दे पर चर्चा की।” श्रृंगला को इस महीने के आखिर में सेवानिवृत्त हो रहे विजय गोखले की जगह विदेश सचिव बनाया गया है और वह इस पद को ग्रहण करने के लिए जल्द ही भारत रवाना होंगे। श्रृंगला ने कहा कि मेरे सम्मान में दी गयी पार्टी दर्शाती है कि भारत और अमेरिका एक व्यापारिक समझौते के करीब है। उन्होंने कहा, “हम लोग एक व्यापारिक समझौते के करीब है, जो दोनों देशों के बाजार को बढ़ावा देगा।” उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 24 सितंबर 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में न्यूयार्क में कहा था कि अमेरिका जल्द ही भारत के साथ एक व्यापारिक समझौता करेगा।
Published

और पढ़ें