सोल। दक्षिण कोरिया (South Korea) में कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) के 87,559 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 83 लाख 02 हजार 474 हो गई है। कोरिया रोग नियंत्रण (Korea Disease Control) एवं रोकथाम एजेंसी (KDCA) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नए मामलों में 74 मामले विदेशों से आये संक्रमितों के हैं, जिसके साथ ही ऐसे मामले बढ़कर 72 हजार 727 हो गए हैं। संक्रमितों में से 519 की स्थिति गंभीर है। कोराेना से 56 और मौतों की पुष्टि की गई, जिससे मरने वालों की संख्या 31 हजार 490 हो गई। (वार्ता)
विदेश| नया इंडिया| 87 Thousand New Cases of Korana in South Korea दक्षिण कोरिया में 87 हजार से ज्यादा कोराना के नये मामले