nayaindia Tornado Collapses House In Texas 2 Dead 7 Injured टेक्सस में तूफान से गिरा मकान, 2 की मौत 7 घायल
सर्वजन पेंशन योजना
विदेश

टेक्सस में तूफान से गिरा मकान, 2 की मौत 7 घायल

ByNI Desk,
Share

ह्यूस्टन। अमेरिका (America) में टेक्सस के कोनरो में तूफान (Storm) के दौरान एक निमार्णाधीन मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कोनरो सहायक अग्निशमन प्रमुख माइक लेगौडेस जूनियर (Mike Legoudes Junior) के हवाले से मंगलवार शाम को बताया कि घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई। सात घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है। लेगौडेस ने कहा कि जो घर ढह गया, वह निर्माण के प्रारंभिक चरण में था।

ये भी पढ़ें- http://मप्र में कांग्रेस आक्रामक रुख अपनाने के मूड में

उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि वे दूसरी मंजिल पर काम कर रहे थे। लेगौडेस इस बात की पुष्टि नहीं कर सके कि ह्यूस्टन शहर (Houston City) में तबाही के लिए तूफान सीधे तौर पर जिम्मेदार था या नहीं। एक स्थानीय निवासी ने मंगलवार को सीबीएस (CBS) सहयोगी केएचओयू को बताया, हमने बाहर ओले गिरते हुए देखे, काले बादल छाए हुए थे और 10 से 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। उसके बाद बारिश रुक गई। लेकिन लगभग उसी समय हमने एंबुलेंस और दमकल गाड़ियों की आवाजें सुनीं। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें