विदेश

Strange Case : इस महिला को कोरोना संक्रमित होने का हुआ ऐसा फायदा कि अब बदल गया जीवन...

ByNI Desk,
Share
Strange Case : इस महिला को कोरोना संक्रमित होने का हुआ ऐसा फायदा कि अब बदल गया जीवन...
लंदन | Strange Case Of Corona : अक्सर कहा जाता है कि दुनिया में किसी भी चीज के दो पहलू होते हैं. ऐसे में यदि हम आपको यह कहे कि किसी व्यक्ति को कोरोना संक्रमित होने का फायदा मिला है तो शायद आपको यकीन ना हो. लेकिन इंग्लैंड की रहने वाली एक महिला का दावा है कि उसे कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद बहुत बड़ा फायदा हुआ है. इस महिला का कहना है कि वजन सही चीजों की खुशबू नहीं दे पाती थी क्योंकि उससे ऐसी बीमारी थी जिससे बचपन से उसमें सूंघने की क्षमता नहीं थी. अब आप ही सोचिए यदि किसी व्यक्ति को यह परेशानी हो तो उसे कैसा महसूस होगा. अगर किसी को खुशबू और बदबू के बीच का अंतर ही ना पता हो तो उसका जीवन कितना मुश्किल हो जाता होगा. ऐसे में इस महिला के लिए कोरोना वायरस से संक्रमित होना किसी वरदान से कम नहीं था. Strange Case Of Corona :

निगेटिव होने साथ आने लगी खुशबू...

Strange Case Of Corona : लंदन की रहने वाली 25 वर्षीय नैंसी सिंपसन बचपन से ही चीजों का स्वाद तो जानती थी लेकिन उनकी खुशबू के बारे में उसे कुछ पता नहीं था. लेकिन जब वह कोरोना संक्रमित हुई तो खुद को आइसोलेट कर लिया. इसके बाद जैसे-जैसे वह इस संक्रमण से उबरने लगी वैसे वैसे उसे चीजों की खुशबू आने लगी. नैंसी का कहना है कि मुझे खुद नहीं समझ आ रहा था कि यह सब कैसे हो रहा है. हालांकि उनका कहना है कि मैं अपने आप को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे कोरोना संक्रमण हुआ और उसके बाद मैं ठीक भी हो गई. सबसे बड़ी बात यह है कि मेरे सूंघने की छमता मुझे वापस मिल गई जिससे दुनिया बदली बदली लग रही है. इसे भी पढ़ें - पाकिस्तान दौरे से पहले जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया के कोच पद से दिया इस्तीफा

जमकर करती हैं परफ्यूम का इस्तेमाल

Strange Case Of Corona : नैंसी का कहना है कि इसके पहले मुझे कई लोगों ने मेरे शरीर की बदबू हटाने के लिए सेंट लगाने की सलाह दी थी. लेकिन मैं ज्यादा लोगों को नहीं बताती थी कि मुझे खुशबू और बदबू समझ ही नहीं आता. यह बात मेरे घर के लोगों के अलावा बस कुछ ही दोस्त जानते थे. उन्होंने कहा कि बचपन से अब तक मैंने कई डॉक्टरों को इस संबंध में बताया था लेकिन इसका कोई इलाज नहीं मिला था. अब जब मैं इससे ठीक हो चुकी हूं तो मैं खूब सेंट का इस्तेमाल करती हूं और मुझे खुशबू के बीच रहना काफी अच्छा लगने लगा है. इसे भी पढ़ें- Ind Vs WI : कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के पहले कहा- यही एकमात्र विकल्प उपलब्ध
Published

और पढ़ें