Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सूडान सशस्त्र संघर्ष में मरने वालों की संख्या बढ़कर 958

Sudan :- देश में सूडानी सशस्त्र बलों और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच सशस्त्र संघर्ष में मरने वालों की संख्या बढ़कर 958 हो गई है। सूडानी डॉक्टर्स यूनियन ने यह जानकारी दी। गैर-सरकारी संगठन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि नागरिकों के घायल होने की संख्या बढ़कर 4,746 हो गई है।

15 अप्रैल को संघर्ष शुरू होने के बाद से 19 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। 6 जून तक देश के भीतर 1.4 मिलियन लोग विस्थापित हुए और 8 जून तक लगभग 4 लाख 60 हजार लोग पड़ोसी देशों मध्य अफ्रीकी गणराज्य, चाड, मिस्र, इथियोपिया और दक्षिण सूडान चले गए। (आईएएनएस)

Exit mobile version