विदेश

भीषण ट्रेन हादसे में 41 लोगों की दर्दनाक मौत, 70 से अधिक घायल

ByNI Desk,
Share
भीषण ट्रेन हादसे में 41 लोगों की दर्दनाक मौत, 70 से अधिक घायल
ताइपे। ताइवान में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे (Taiwan Train Accident) में अब तक 41 यात्रियों की मौत हो चुकी है और 70 से अधिक लोग घायल हैं। शुरूआती जांच में सामने आया है कि हादसे में चार यात्रियों की मौत हुई है। लेकिन बाद में देश के परिवहन मंत्रालय की ओर से आंकड़े जारी किए गए। परिवहन मंत्रालय के बयान के अनुसार पूर्वी ताइवान में शुक्रवार को एक ट्रेन हादसे हो गया, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई है और 72 घायल हो गए हैं। बयान के अनुसार, पटरी से ट्रेन के पहिए उतरने से यह दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रेन Accident की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने जानकारी देते हुए बताया था कि यह ट्रेन ताइतुंग जा रही थी। इसी बीच ट्रेन हुइलियन के उत्तर में एक सुरंग में पटरी से उतर गई, और दीवार से टकरा गई। इसके कारण यह भीषण हादसा हो गया। अग्निशमन विभाग के मुताबिक, ट्रेन में करीब 350 यात्री सवार थे। शुरूआती जांच में बताया गया था कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल राहत बचाव का कार्य जारी है। वहीं परिवहन मंत्री लिन चिया-लुंग ने घटनास्थल पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि ट्रेन में करीब 490 लोग सवार थे। खबरों के अनुसार, एक ट्रक खड़ी चट्टान से गुजरते हुए नीचे आ गिरा और सुरंग से निकल रही ट्रेन उससे टकरा गई। जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे के बाद पुलिस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।
Published

और पढ़ें