विदेश

अफगानिस्तान ट्रैफिक पुलिस भी तालिबानी, बंदूक लेकर खड़ा नजर आया - गलती की....देखें VIDEO

ByRahul Kumar Tamboli,
Share
अफगानिस्तान ट्रैफिक पुलिस भी तालिबानी, बंदूक लेकर खड़ा नजर आया - गलती की....देखें VIDEO
Talibani Traffic Police : अफगानिस्तान पर तालिबानियों ने कब्ज़ा कर लिया है। जिसके चलते वहां कई परिवर्तन देखने को मिल रहे है। वहां से आने वाले नए-नए वीडियो चौंका ही रहे हैं। हाल ही में, एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया था कि एम्यूजमेंट पार्क में तालिबानी झूला झूल रहे और जिम के भीतर एक्सरसाइज करते दिखे। अफगानिस्तान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक तालिबानी चौराहे पर खड़े होकर ट्रैफिक हवालदार की भूमिका निभा रहा है। इसे भी पढ़ें-   अमेज़न एलेक्सा अब अमिताभ बच्चन की आवाज़ में, अमित जी की आवाज में बहुत से फीचर्स..जानें कैसे करें उपयोग सड़क पर ट्रैफिक हवालदार बना तालिबानी चौराहे पर खड़ा इकलौता तालिबानी हाथ में बंदूक लेकर ट्रैफिक हवालदार की भूमिका में दिखा। उसे सोशल मीडिया पर 'तालिबानी हवलदार' कहकर तंज कस रहे हैं। अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद तालिबानियों के नए-नए रूप देखने को मिले। आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। इसे भी पढ़ें-  धमाके से गूंजा Pakistan! शिया समुदाय के धार्मिक जुलूस में शक्तिशाली बम ब्लास्ट, तीन की मौत, कई घायल आईपीएस अधिकारी ने ट्वीट शेयर किया वीडियो आईपीएस अधिकारी ने अपने ट्वीट में वीडियो के साथ एक कैप्शन में डाला, जिसमें लिखा है, 'गलती का कोई स्कोप नहीं।' इस कैप्शन के साथ उन्होंने दो हैशटैग #Afghan #TrafficPolice का भी यूज किया। बताते चले कि बुधवार को अफगानिस्तान का झंडा (Afghanistan Flag) लेकर सड़कों पर अफगानियों का मार्च करना तालिबानियों को पसंद नही आया और आम नागरिकों के ऊपर जलालाबाद में गोली चला दी। कई लोगों के घायल होने और संभवत: कुछ लोगों की मौत होने की भी खबरें हैं। [web_stories title="true" excerpt="false" author="false" date="false" archive_link="true" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="1" number_of_stories="20" order="DESC" orderby="post_title" view="circles" /]
Published

और पढ़ें