Naya India

हमले में पीटीआई नेता समेत दस की मौत

इस्लामाबाद। खैबर पख्तूनख्वास (Khyber Pakhtunkhwas) एबटाबाद (Abbottabad) जिले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक नेता और नौ अन्य की मौत हो गई। एबटाबाद के जिला पुलिस अधिकारी (DPO) उमर तुफैल (Umar Tufail) ने सोमवार को हुई इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हवेलियां के लंगड़ा गांव (Langada Village) के पास एक प्रतिद्वंद्वी समूह ने वाहन पर गोलियां चला दी, जिससे वाहन का ईंधन टैंक (Fuel Tank) फट गया।

ये भी पढ़ें- http://जेलेंस्की से बातचीत के लिए जापान के प्रधानमंत्री किशिदा यूक्रेन रवाना

उन्होंने कहा कि वाहन में आग लग गई और वह पूरी तरह से नष्ट हो गया। इस घटना में पीटीआई नेता आतिफ मुंसिफ खान (Atif Munsif Khan) सहित 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। डीपीओ ने डॉन न्यूज को बताया कि भारी पुलिस दल मौके पर पहुंचा और तलाशी अभियान (Search Operation) शुरू किया गया। लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। खैबर पख्तूनख्वा के पूर्व मुख्यमंत्री महमूद खान (Mahmood Khan) ने आतिफ पर हमले की कड़ी निंदा (Strong Condemnation) की और कहा कि यह हमला बहुत दुखद है। (आईएएनएस)

Exit mobile version