विदेश

पाकिस्तान में पैरामिलिट्री फोर्स पर आतंकी हमला, कई घायल, तीन आत्मघाती हमलावर मार गिराए

ByNI Desk,
Share
पाकिस्तान में पैरामिलिट्री फोर्स पर आतंकी हमला, कई घायल, तीन आत्मघाती हमलावर मार गिराए
नई दिल्ली | Pakistan Terrorist Attack: भारत का पड़ोसी देश और आतंकवादियों की शरण स्थली पाकिस्तान खुद भी अपने ही फैलाये आतंक की आग में जलता दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टांक जिले में पैरामिलिट्री फोर्स कैंप पर आतंकी हमला होने की खबर सामने आई है। इस हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है। इस हमले में 3 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। आत्मघाती बम हमलावर सैन्य शिवरि में घुस आए थे। ये भी पढ़ें:- बिहार में ताइवान से आई महिला पाई गई कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए कई लोग Pakistan Peshawar Blast : तीन आत्मघाती हमलावर ढेर Pakistan Terrorist Attack:  पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में पैरामिलिट्री फोर्स पर हुए आतंकी हमले को चार आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया। जिनमें से तीन को मार गिराया गया है जबकि, एक हमलावर भागने में कामयाब हो गया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक ये हमलावर घातक हथियारों से लैस थे। इस हमले में 22 ये ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है। हालांकि, अभी तक की जानकारी के अनुसार, ये घायलों की ये संख्या अपुष्ट है इसमें इजाफा भी हो सकता है। घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में ले जाया गया है। ये भी पढ़ें:- बिहार में ताइवान से आई महिला पाई गई कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए कई लोग तहरीक-ए-तालिबान ने ली हमले की जिम्मेदारी दूसरों के घरों में आग लगाने वाला पाकिस्तान खुद भी लगातार आतंक की आग में जलता रहा है। पाकिस्तान में आज हुए इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान ने ली है। 3 आतंकियों के शव घटनास्थल से बरामद किए गए हैं। प्रशासन ने इस इलाके में जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है। ये भी पढ़ें:- सीएम योगी ने बाबर की मां से फोन पर कहा- मैं भी आपके बेटे जैसा, आरोपी बख्शा नहीं जाएगा
Published

और पढ़ें