विदेश

7.5 तीव्रता के जबरदस्त भूकंप के झटकों से कांपी इंडोनेशिया की धरती, मौसम विभाग ने जारी किया सुनामी का अलर्ट

ByNI Desk,
Share
7.5 तीव्रता के जबरदस्त भूकंप के झटकों से कांपी इंडोनेशिया की धरती, मौसम विभाग ने जारी किया सुनामी का अलर्ट
नई दिल्ली | Tsunami Alert in Indonesia: इंडोनेशिया की धरती जबरदस्त भूकंप के झटकों से हिल गई है। यहां के पूर्वी नूसा तेनगारा क्षेत्र में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया है। जिसके बाद यहां सुनामी के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। भूकंप (earthquake) की भयानकता को देखते हुए मौसम विभाग ने सुनामी की आशंका जताई है। जबकि, यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजी सेंटर ने इस भूकंप की तीव्रता 7.7 बताई है। हालांकि, खबरों के अनुसार, इस भूकंप में किसी भी तरह के जानमाल की हानि की अब तक कोई सूचना नहीं आई है। ये भी पढ़ें:- देश में Omicron संक्रमितों में हुआ इजाफ, लेकिन घटने लगा कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 5 हजार पार ये भी पढ़ें:- टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क को टाइम का ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2021’ चुना गया भूकंप का केन्द्र लारानतुका के उत्तर पश्चिम में Tsunami Alert in Indonesia: अभी तक की जानकारी के अनुसार इस जबरदस्त भूकंप का केंद्र फ्लोरेस आइलैंड के पूर्वी हिस्से लारानतुका के उत्तर पश्चिम में 112 किमी दूर 12 किमी की गहराई में स्थित था। भूकंप के झटके आने के बाद लोग भयभीत होकर घरों से बाहर दौड़ पड़े। गनीमत है कि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। भूकंप के बाद मौसम विभाग ने सभी को अलर्ट रहने को का है और मालुका, पूर्वी नूसा तेनगारा, पश्चिमी नूसा तेनगारा, दक्षिणपूर्वी और दक्षिण सुलावेसी के लिए सुनामी की चेतावनी दी है। ये भी पढ़ें:- श्रीनगर में पुलिस बस पर हुए आतंकी हमले में तीन जवान शहीद, एक और घायल जवान ने तोड़ा दम ये भी पढ़ें:- india VS sa 2021-22: कप्तानी गंवाने से परेशान हैं विराट कोहली, पूर्व कप्तान वनडे सीरीज से बाहर..
Published

और पढ़ें