Naya India

कीव मिसाइल हमले में दो बच्चों की मौत

Kiev Missile Attack:- कीव को निशाना बनाकर किए गए एक मिसाइल हमले (Missile Attack) में दो बच्चों और एक वयस्क की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। यूक्रेन (Ukraine) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीबीसी (BBC) की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात हुए हमले के बाद शहर के पूर्वी देसन्यांस्की जिले (Desniansky District) में बच्चों की मौत बताई गई है। अधिकारियों ने कहा कि पीड़ितों और घायलों का ब्योरा प्रारंभिक सूचना पर आधारित है।

ये भी पढ़ें- http://बिहार के शेखपुरा में कोचिंग टीचर की गोली मार कर हत्या

रूस यूक्रेन की राजधानी पर नियमित रूप से मिसाइलों और ड्रोन से हवाई हमले (Air Strike) करता रहा है, आमतौर पर रात के समय। 30 मई को लगातार तीसरे दिन कीव पर हमला किया गया। कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने हमले को बड़ा बताते हुए लोगों से आश्रयों को नहीं छोड़ने का आग्रह किया था। मई में कीव पर यह 17वां हमला था। (आईएएनएस)

Exit mobile version