विदेश

UAE ने लिया बड़ा फैसला, कट्टरता के मुंह पर मारा तमाचा...

ByNI Desk,
Share
UAE ने लिया बड़ा फैसला, कट्टरता के मुंह पर मारा तमाचा...
नई दिल्ली | UAE New Rules Islam : पिछले कुछ दिनों में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) अपने फैसलों के लिए चर्चाओं में रहा है. UAE से एक के बाद एक बड़े फैसले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब यूएई ने अपने मीडिया नियामक प्राधिकरण में भी बड़े बदलाव किए हैं. बताया गया है कि अब फिल्मों में सेंसरशिप के जगह पर उन्हें 21 पर रेटिंग में यूएई में रिलीज किया जाएगा. बता दें कि इसके पहले यूएई में फिल्मों और धारावाहिकों में काफी कुछ कटाई-छटाई के बाद दिखाया जाता था. सेंसरशिप के नाम पर इस्लामिक भावनाओं और नियमों को ठेस पहुंचाने वाले संवेदनशील देशों को हटाने के बजाय अब उन्हें 21 प्लस रेटिंग दिए जाने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में UAE सरकार के द्वारा एक ट्वीट किया गया जिसमें कहा गया है कि फिल्मों को आप अंतर राष्ट्रीय संस्करण के अनुसार ही सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. UAE New Rules Islam :

लगातार हो रहे हैं संशोधन

UAE New Rules Islam : बता दें कि पिछले कुछ दिनों में लगातार संयुक्त अरब अमीरात के कानूनों में संशोधन किए जा रहे हैं. इसके पहले यहां एडल्ट कंटेंट वाली फिल्म को नियमित रूप से एडिट किया जाता था. इतना ही नहीं फिल्मों के किसिंग सीन्स और सेक्सुअल कंटेंट पर कैंची चला दी जाती थी. इतना ही नहीं इस्लाम में किन खाद्य पदार्थों को खाने की इजाजत नहीं है उन्हें दिखाने पर भी प्रतिबंध था. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होगा. इसे भी पढ़ें- मुक्केबाजी का रिकॉर्ड 20 मिनट में जड़े 236 मुक्के, फाइट के बाद चेहरा पहचानना भी मुश्किल…

उधर और सुधारवादी छवि का प्रयास

UAE New Rules Islam : संयुक्त अरब अमीरात द्वारा लिए गए फैसले इन दिनों चर्चा का विषय जरूर हैं. लेकिन यह भी सच है कि भारत में इन फैसलों का स्वागत किया जा रहा है. कई लोगों का मानना है कि अब UAE असल में बदलाव की राह में बढ़ गया. UAE भी जाता है कि उसकी छवि दुनिया भर में पिक उदार और सुधारवादी मुस्लिम देश की बनी. इससे फायदा भी सबसे ज्यादा यूएई को होने वाला है क्योंकि इससे विदेशी निवेश और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसे भी पढ़ें- रविचंद्र अश्विन ने कहा-मदद लेने की आदत नहीं है, लेकिन मेरे साथ गलत हुआ…
Published

और पढ़ें