ताजा पोस्ट

US Racial Attack : बफेलो हमलावर चाहता था ज्यादा से ज्यादा अश्वेतों को मारना...

ByNI Desk,
Share
US Racial Attack : बफेलो हमलावर चाहता था ज्यादा से ज्यादा अश्वेतों को मारना...
नई दिल्ली | US Racial Attack : अमेरिका के लिए रंगभेद एक बड़ी समस्या रही है और इसके लिए सरकार पर हमेशा ही दबाव रहता है. ऐसे में एक बार फिर से अमेरिका के बफेलो में हुई हिंसा ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी हैं. बताया जा रहा है कि सुपरमार्केट में 10 लोगों की गोली मारकर हत्या करने वाले 18 वर्षी के श्वेत हमलावर ने स्थानीय लोगों के बारे में काफी खोजबीन कर पहले ही जानकारी ले ली थी. पुलिस की जांच में भी ये बात सामने आई है कि हमलावर ज्यादा से ज्यादा अश्वेत लोगों को मौत के घाट उतारने के मकसद से क्षेत्र की रेकी करने के लिए एक दिन पहले ही वहां पहुंच गया था. बता दें कि नस्ली घृणा से प्रेरित यह हमला पुलिस द्वारा हमलावर को एक साल पहले स्कूल में गोलीबारी की धमकी देने को लेकर अस्पताल ले जाने के बाद हुआ है.

इस समय बरती गई था लापरवाही....

US Racial Attack : पुलिस ने बताया कि उस समय हमलावर पर आरोप नहीं तय किए गए थे और डेढ़ दिन के भीतर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. हालांकि, इससे सवाल खड़े होते हैं कि उसे हथियार कहां से मिले और क्या कानून प्रवर्तन अधिकारी उस पर करीबी नजर रख सकते थे. बफेलो के पुलिस आयुक्त जोसेफ ग्रामाग्लिया ने बताया कि हमलावर पैटन गेंड्रोन का अस्पताल से निकलने के बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों से कोई संपर्क नहीं रहा. इस हमले से टॉप्स फ्रेंडली मार्केट के आसपास मुख्यत: अश्वेत आबादी वाले इलाके में लोग शोक संतप्त और आक्रोशित हैं. इसे भी पढें- Buddha Purnima Modi : पीएम मोदी ने किए मायादेवी मंदिर में दर्शन, नेपाल के पीएम भी थे साथ…

नफरत को करना होगा खत्म...

US Racial Attack : राष्ट्रपति जो बाइडन ने कैपिटल परिसर में नेशनल पीस ऑफिसर्स मेमोरियल में कहा कि हमें नफरत से निपटने के लिए एक साथ मिलकर काम करना होगा. अमेरिका की आत्मा पर एक दाग बना हुआ है. बाद में व्हाइट हाउस ने घोषणा की कि राष्ट्रपति और प्रथम महिला जिल बाइडन समुदाय के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए मंगलवार को बफेलो जाएंगे. बफेलो हमला देश में हाल के दिनों में हुई गोलीबारी की कई घटनाओं में सबसे बड़ा है. इसे भी पढें- दो कांग्रेसी और नौ पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री
Published

और पढ़ें