जकार्ता। इंडोनेशिया (Indonesia) के पश्चिमी प्रांत सुमात्रा (Sumatra) में मंगलवार तड़के 7.3 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया और इससे सुनामी आने की आशंका है। मौसम विज्ञान (Weather Department), जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने यह बात कही है।
ये भी पढ़ें- http://एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में हिज्बुल प्रमुख के बेटों की संपत्ति कुर्क की
भूकंप मंगलवार तड़के तीन बजे आया, इसका केंद्र मेंतवाई द्वीप (Mentawai Island) जिले में 177 किमी उत्तर-पश्चिम में और समुद्र के नीचे 84 किमी की गहराई में था। एजेंसी द्वारा सुनामी की चेतावनी दी गई है, क्योंकि भूकंप के झटकों में विशाल लहरों को ट्रिगर करने की क्षमता है। (आईएएनएस)