ताजा पोस्ट

अगाथा संगमा के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना

ByNI Desk,
Share
अगाथा संगमा के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना
शिलांग। लोेन नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की नेता एवं लोकसभा सांसद अगाथा के. संगमा भाारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में राज्य मंत्री के रूप में शामिल किये जाने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी के आखिरी सप्ताह में अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। तीस मई 2019 को अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने के बाद से मोदी सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया है।तीन बार सांसद रह चुकी सुश्री संगमा, केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू और रामेश्वर तेली के बाद पूर्वोत्तर राज्यों से आने वाली तीसरी मंत्री बन सकती हैं। संगमा से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने इसका खंडन करते हुए इसे अफवाह मात्र करार दिया। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा की कनिष्ठ पुत्री अगाथा संगमा ने पिछले लोकसभा चुनाव में मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को एक लाख से अधिक वोटों से हराया था। सुश्री अगाथा मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड के. संगमा की छोटी बहन हैं।
Published

और पढ़ें