रांची। तिहाड़ जेल से जमानत पर छूटने के बाद पूर्व गृहमंत्री एवं वित्त मंत्री पी चिदंबरम सक्रिय हो गए हैं। झारखंड विधानसभा चुनावों में द्वितीय चरण के चुनाव से ठीक पहले शुक्रवार को यहां विपक्षी गठबंधन के समर्थन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने आज यहां एक बयान जारी कर यह सूचना दी।उन्होंने बताया कि कल दोपहर साढ़े बारह बजे पी चिदंबरम यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि आई एन एक्स मीडिया घोटाले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे चिदंबरम बुधवार को उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से रिहा हुए।