ताजा पोस्ट

हिमाचल प्रदेश में कांपी धरती! मनाली और लाहौल स्पीति में 4.3 तीव्रता से आए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

Byदिनेश सैनी,
Share
हिमाचल प्रदेश में कांपी धरती! मनाली और लाहौल स्पीति में 4.3 तीव्रता से आए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत
शिमला | Earthquake in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर लगातार जारी है। मानसून में भारी बारिश और भूस्खलन ने जमकर तबाही मचाई तो अब भूकंप (Earthquake) के झटके लोगों को डरा रहे हैं। हिमाचल में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार सुबह मनाली (Manali) और लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हिमाचल प्रदेश में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है। तीन दिन के अंदर ही ये तीसरा मौका है जब यहां भूकंप आया है। ये भी पढ़ें:- UP ने किया कमाल! 3 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज देने वाला देश का पहला राज्य बना Earthquake in Himachal Pradesh: जानकारी के अनुसार, आज सुबह 6 बजकर 2 मिनट आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई है। मनाली, लाहौल स्पीति के अलावा भूकंप के झटकों को कुल्लू, और मंडी में भी महसूस किया गया है। गनीमत ये रही कि इससे किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं है। ये भी पढ़ें:- Bihar के इन चार जिलों में पटाखों पर पूरी तरह से पाबंदी, दिवाली से पहले कारोबारियों में छाई निराशा तीन दिनों से लगातार आ रहा भूकंप बता दें कि हिमाचल में बीते सोमवार को शिमला और इससे पहले चंबा में भी भूकंप के झटके आए थे। तब मनाली ही भूकंप का सेंटर था। शिमला में सोमवार की सुबह आए भूकंप की तीव्रता 2.1 मापी गई थी। इसके अलावा चंबा जिले में बीते रविवार को भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए थे। ये भी पढ़ें:- Delhi Breaking: दिल्ली में सुबह-सुबह भीषण अग्निकांड, चार लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी ये भी पढ़ें:-  Kisan Andolan को आज 11 महीने पूरे, किसान देशभर में करेंगे प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौपेंगे ज्ञापन
Published

और पढ़ें