रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षा बलों के निशाना बना कर बड़ा हमला किया है। बुधवार को नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट के जरिए जिला रिजर्व गार्ड, डीआरजी की एक गाड़ी को उड़ा दिया, जिसमें 10 जवान शहीद हो गए। एक ड्राइवर की भी मौत हो गई है। कई जवान घायल हुए हैं, जिनका अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। धमाका इतना भीषण था कि काफिले में शामिल दूसरी गाड़ियों को भी नुकसान हुआ।
दंतेवाडा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया था। उस समय सुरक्षा बलों की एक टीम बारिश में फंसे जवानों को निकालने जा रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट करके एक गाड़ी को उड़ा दिया। घटना अरनपुर थाना क्षेत्र में अरनपुर-समेली के बीच की है, जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है। इस मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने गाड़ी पर बम भी फेंका था। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
बताया जा रहा है कि नक्सियों ने 50 किलो के करीब विस्फोटक का इस्तेमाल किया, जिससे जवानों से भरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। शहीद जवानों के शव भी दूर तक बिखरे हुए देखे गए। घटनास्थल पर विस्फोट के बाद 10 से 12 फीट गहरा गड्ढा बन गया है। इससे विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा लगता है। पुलिस ने बताया है कि नक्सली हमले में शहीद होने वालों में प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नव आरक्षक हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम और जगदीश कवासी शामिल हैं। विस्फोट में मारे गए ड्राइवर का नाम धनीराम यादव है।
नक्सली हमले में जिस गाड़ी को निशाना बनाया गया उसमें 25 से 30 जवान सवार थे। हमले में घायल जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस्तर में नक्सलियों का टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन चल रहा है। नक्सली इस दौरान अक्सर बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा बल भी अलर्ट मोड पर है। बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जताया और कहा कि जवानों का बलिदान याद रखा जाएगा। के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी हमले पर दुख जताया है और कहा- शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा।